चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए 10 घरेलू इलाज

चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए 10 घरेलू इलाज

योग गुरु सुनील सिंह

अक्सर कई वजह से हमारा चेहरा सांवला हो जाता है और चेहरे पर काले दाग पड़ जाते हैंं। चेहरे पर काले दाग पड़ने पर हमें कोई दर्द नहीं होता है लेकिन हमारा चेहरा खराब दिखने लगता है। ऐसी स्थिति में हम कैसे इससे छुटकारा पाएं ये सबसे बड़ा सवाल है। आज हम आपको कुछ कुदरती उपचार बताने जा रहे हैं जो बिना किसी रासायनिक उपचार या सर्जरी के आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बना सकते हैं। ये सारे नुस्खे पुराने जमाने की स्त्रियां अपनी त्वचा को बेदाग रखने के लिए इस्तेमाल करती थीं। तो आइए जानें चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए घरेलू इलाज।

पढ़ें- चेहरे पर काले धब्बे नहीं चमक दिखेगी, ये घरेलू उपाय हैं बेहतरीन इलाज

चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए घरेलू इलाज (Home Remedies to remove Dark Spots on Face in HIndi):

1- चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलें। काले धब्बे साफ हो जाएंगे।

2- रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीएं। चेहरे पर नारियल पानी लगाएं।

3- आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुहांसे ठीक हो जाएंगे।

4- जायफल को घिसकर दस पीसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें।

5- नींबू के छिलके गर्दन पर रगडऩे से गर्दन का कालापन दूर होता है।

6- त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।

7- संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है।

8- संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है।

9- मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं।

10- मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-

बस आप हर रोज करें ये 3 काम, चेहरा दिखेगा खिला-खिला

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।